आज प. बंगाल में पीएम नरेंद्र मोदी दुर्गा पूजा पंडाल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे

आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुर्गा पूजा पंडाल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे (Virtually inaugurate Durga Pooja Pandal)। वे लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देंगे। साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे। पश्चिम बंगाल मे विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ पर स्क्रीन के द्वारा इसे लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई है। हर जिले में 10-12 पंडाल लगाए हैं। साथ ही इसे राज्य के 10 दुर्गा पूजा पंडालों में भी लाइव दिखाया जाएगा। इंटरनेट पर देखने के लिए एक लिंक भी जारी किया गया है, जिससे लोग घर बैठकर भी इस कार्यक्रम को देख सकेंगे।

पीएम मोदी ने भी इसके लिए कल स्वयं ट्वीट किया था, ‘पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है। मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा। प्रोग्राम में आप भी लाइव जुड़ें।’