
आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को 100 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एएमयू के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे (Centenary Function)। कोरोना काल के कारण वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपना भाषण देंगे। इस मौके पर वहां एएमयू के कुलपति सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद होंगे। इस दौरान पीएम मोदी एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को एक अधिनियम पारित करके एक विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था। इससे पहले इसका नाम मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल (एमएओ) कॉलेज था, जिसकी स्थापना 1877 में सर सैयद अहमद खान ने की थी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित इस विश्वविद्यालय के तीन अन्य परिसर केन्द्र पश्चिम बंगाल, केरल और बिहार में भी हैं।
1964 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने एएमयू में भाषण दिया था। उसके बाद आज प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी यहां पर भाषण देंगे।