
भारत के स्वतंत्रता संग्राम नायकों में से एक बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) की आज 100वीं पुण्यतिथि (100th death anniversary) है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सहित सभी बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत लोकमान्य तिलक को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर नमन करता है। उनकी बुद्धिमानी, साहस, न्याय की भावना और स्वराज का विचार प्रेरित करता रहता है।’
केशव गंगाधर बाल गंगाधर तिलक के रूप में जन्मे तिलक ने देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने में अहम योगदान दिया। उन्होंने ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का नारा दिया। वह एक विद्वान, लेखक, गणितज्ञ और दार्शनिक थे। उन्हें उनके अनुयायियों द्वारा ‘लोकमान्य’ अर्थात ‘प्रिय नेता’ की उपाधि दी गई। 1 अगस्त, 1920 को मुंबई में उनका निधन हो गया था।