पीएम मोदी ने आरोग्य वन, एकता मॉल और न्यूट्रिशन पार्क का किया शुभारंभ

आज अपने गुजरात दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (PM Modi in his Gujarat visit) केवडिया में आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन किया (Inaugurates Arogya Vun, Ekta Mall and Nutrition Park)। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे।

15 एकड़ में फैले इस आरोग्य वन में औषधीय गुणों वाले पौधे लगाए गए हैं तथा यहां 380 प्रजाति के 5 लाख पेड़ भी  हैं। वहीं एकता मॉल में पूरे देश से आई हस्तकला तथा पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। इस 35 हजार वर्गफुट में फैले हए मॉल में 20 राज्यों के एम्पोरियम हैं। बच्चों के लिए बनाया गया पोषक पार्क दुनिया का पहला प्रौद्योगिकी आधारित पार्क है। यह 35 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है, जिसमें एक न्यूट्री ट्रेन भी चलती है। पीएम मोदी ने भी इस ट्रेन की सवारी का आनंद उठाया। कल शनिवार को भी ऐसी ही कई और योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।