आज पीएम मोदी किसान चौपालों को कर रहे संबोधित

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) किसान चौपालों को संंबोधित कर रहे हैं (Addressing the Kissan’s Chaupals)। इसके जरिए उत्तर प्रदेश के 800 ब्लॉकों में करीब 2500 जगहों पर किसान संवाद का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी किसानों से संवाद कर उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बता रहे हैं। उनके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के अन्य नेता भी किसानों के आगे अपनी बात रखेंगे।

इसके साथ ही मोदी सरकार किसान सम्मान निधि की नई किस्त भी जारी करेगी (Fund transfer to farmers)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, इसके अन्तर्गत देश के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 18 हजार करोड़ रुपये ड़ाले जाएंगे। वहीं इसके अलावा पीएम किसान योजना के तहत अभी तक लगभग 11 करोड़ 4 लाख किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। अब तक 10 करोड़ 59 लाख किसानों के बैंक खातों में 96,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि डाली जा चुकी है। इस योजना का सालाना बजट लगभग 75,000 करोड़ रुपये का है।