आज से 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना टीका लगना शुरू

भारत में आज से कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का तीसरा चरण शुरू होने गया है (The third phase has started)। इस चरण में 45 साल से ऊपर वाले लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो चुका है। अनुमान है कि भारत में इस उम्र के लोगों की संख्या 34 करोड़ है। इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के उन्हीं लोगों को कोरोना वैक्सीन लग रही थी, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। लेकिन अब सरकार ने लोगों से अपील की है कि 45 साल के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा लें।

केंद्र सरकार (central government) द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी अस्पताल (government hospital) में फ्री टीका दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि जिन जिलों में कोरोना के केस ज्यादा आए हैं, वहाँ 100 फीसदी टीका लगाया जाए।