आज राष्ट्रीय एकता दिवस है (National Unity Day)। इसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Birthday of Sardar Vallabh Bhai Patel) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आज उनकी 145वीं जयंती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे। इस मौके पर आज गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा गुजरात के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश की एकता में उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर एक शानदार परेड़ का आयोजन भी किया गया। पीएम मोदी ने इस परेड की सलामी ली, जिसमें देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल हुए। पीएम मोदी ने इन सभी जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।