
आज राष्ट्रीय खेल दिवस है (National Sports Day)। आज के दिन यानि 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था (Birthday of Major Dhyan Chand)। उनकी याद में ही 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज ही के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार भी दिए जाते हैं (National Sports Awards)। इस बार कोरोना महामारी की वजह से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह पुरस्कार देंगे। इस बार कुल 74 खिलाड़ियों को ये पुरस्कार दिए जाने हैं।
इस मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं, जिनकी हॉकी स्टिक का जादू कभी नहीं भुलाया जा सकता। आज हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की सफलता के लिए परिवारों, कोचों और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा दिए गए उत्कृष्ट समर्थन की सराहना करने का भी दिन है। राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।”