आज सरकार और किसानों के बीच फिर से बैठक

आज सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर से बैठक होगी (Today meeting between Govt and Farmers)। यह 11वें दौर की बैठक दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी। इससे पहले की बैठक में सरकार ने कृषि कानूनों को डेढ़ साल तक टालने का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने अस्वीकार कर दिया। कल रात कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले में मुलाकात की है। हो सकता है कि आज की बैठक में कोई समाधान निकल सके।

वहीं पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे किसान कृषि कानूनों को रद्द करने पर अड़े हैं। कल किसान संगठनों ने अपनी बैठक में यह निर्णय लिया था कि वो सरकार के डेढ़ साल वाले प्रस्ताव को नहीं मानेंगे और तीनों कानूनों के खत्म होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

साथ ही किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकलने पर भी अड़े हैं (Tractor Rally)। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस रैली को निकालने की इजाजत नहीं दी है। किसान दिल्ली के रिंग रोड पर रैली निकालना चाहते हैं, तो दिल्ली पुलिस उन्हें केएमपी एक्सप्रेसवे पर इस रैली को निकालने की इजाजत देने को तैयार है।