
आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष (Darker fortnight) की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi date) को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) मनाई जाती है। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव इस वर्ष आज (14 अप्रैल 2022) को मनाया जा रहा है। जैन धर्म के अनुयायी महावीर जयंती को हर्षोल्लास से मनाते हैं। आज भगवान महावीर स्वामी का जन्म 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राज घराने में हुआ था। इनके माता का नाम त्रिशला और पिता सिद्धार्थ थे। भगवान महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था। राजसी ठाट-बाठ में पाले बढ़े वर्धमान ने तमाम भौतिक सुविधाओं को त्यागकर 30 वर्ष की आयु में घर छोड़कर 12 साल कठोर तप करके कैवल्य ज्ञान प्राप्त किया और वह तीर्थंकर कहलाएँ। आज के दिन जैन मंदिरों को फूलों से सजाया जाता है और विधिवत पूजा की जाती है। कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली जाती है। इस साल महावीर स्वामी का 2620वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है।