आज माघी पूर्णिमा का व्रत

आज माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima) का व्रत (fast) है। इस व्रत की शुरुआत आज सुबह 5 बजकर 49 मिनट से हो चुकी है। उदया तिथि में व्रत की पूर्णिमा पड़ने के कारण, भक्तों ने आज ही व्रत रखा है। हालांकि स्नान दान की पूर्णिमा कल यानी कि 27 फ़रवरी को है। इस पूर्णिमा के दिन भक्त भगवान सत्यनारायण (Lord Satyanarayan) का व्रत रखकर पूजा-पाठ (Recital) करते हैं और उनकी कथा का श्रवण करते हैं।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघी पूर्णिमा का व्रत करने एवं सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने से सुख, संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने तथा दान-पुण्य करने से अच्छे फलों की प्राप्ति होती है। वैसे तो वर्षभर में 12 बार पूर्णिमा आती है, लेकिन इस पूर्णिमा का अपना ही विशेष महत्व है।