आज प्रचार का आखिरी दिन

आज दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) के प्रचार का आखिरी दिन है। इस वजह से आज हर राजनीतिक पार्टी अपना पूरा दम-खम प्रचार में झोंक रही है। सभी अपने बड़े नामी नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतारने को तैयार हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) के नियमानुसार आज शाम 6 बजे तक ही पार्टियाँ प्रचार कर पाएंगी, उसके बाद पूरी दिल्ली में मतदान से जुडी आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी। शनिवार, 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभाओं पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।