
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय (Lala Lajpat Rai) का आज 156वां जन्मदिन है (156th Birthday today)। उनका जन्म आज ही के दिन सन् 1865 में पंजाब के मोगा जिले के ढुडीके में हुआ था। 17 नवंबर 1928 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।
लाला लाजपत राय की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा, “माँ भारती के वीर सपूत पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने की उनकी गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”