
आज जया एकादशी (Jaya Ekadashi) है। हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, जया एकादशी प्रति वर्ष माघ-शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को पड़ती है। इसका व्रत करने से व्यक्ति नीच योनि जैसे- भूत, प्रेत, पिशाच आदि की योनि से मुक्त हो जाता है। जो व्यक्ति श्रद्धापूर्वक जया एकादशी का व्रत रखता है वह ब्रह्म हत्या जैसे महापाप से भी छूट जाता है तथा भगवान विष्णु की कृपा से उसे जीवन के समस्त सुखों की प्राप्ति सहज हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से मनुष्य अगली बार रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेता है, इसलिए इस दिन भूल कर भी चावल न खाएँ।