
आज तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Diwas) है। इसको शुरुआत साल 2014 से प्रारंभ हुई। इसमें भारत सरकार (Indian government) के कई केंद्रीय मंत्रियों, साधु- संतों और आमजन ने तुलसी के पौधे का औषधीय और धार्मिक महत्व को समझते हुए सोशल मीडिया के जरिए प्रचार और प्रसार किया। तभी हर वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे और पूजा का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में कोई भी पूजा या शुभ कार्य बिना तुलसी के अधूरी मानी जाती है। तुलसी भगवान विष्णु का अति प्रिय होती है। इसी कारण से भगवान के भोग में तुलसी के पत्तों को शामिल किया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है (Is considered venerable) और आयुर्वेद में इसे अमृत (In Ayurveda, it is nectar) कहा गया है, क्योंकि यह औषधि (Medicine) का काम भी करती है।