
14 जून, 2020 को बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry) के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की असामयिक मृत्यु से सभी को सदमे में डाल दिया। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस ख़बर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई और फैंस में मातम पसर गया। सुशांत अपने बांद्रा अपार्टमेंट के बेडरूम में लटके पाए गए थे। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या करार दिया। हालांकि, फैंस का बढ़ता गुस्सा और अभिनेता के पिता की मांग पर इस मामले ने नया मोड़ ले लिया।
सुशांत के पिता ने इसे मर्डर बताते हुए मामला दर्ज कराया और देखते ही देखते लोगों का एक वर्ग उनके साथ जुड़ता चला गया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू हो गई और केस को सीबीआई को सौंप दिया गया। जांच के स्वर उठे तो शक के घेरे में अभिनेता की पूर्व प्रेमिका रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) आ गईं। इसके अलावा शक की सुई सुशांत के कुछ इंडस्ट्री फ्रेंड्स पर भी फंसी थी। जांच और आगे बढ़ी तो ड्रग एंगल भी सामने आया। मामले की जाँच के तीन साल पूरे हो चुके हैं।