
27 फरवरी को 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats) पर होने वाले चुनाव के लिए मंच तैयार हो गया है। आज (15 फरवरी) नामांकन का आखिरी दिन है। आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से नामांकन दाखिल करेंगे। इनके अलावा कई अन्य नेता भी चुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगे। इनमें कांग्रेस (Congress) के अभिषेक मनु सिंघवी और अश्विनी वैष्णव (Abhishek Manu Singhvi and Ashwini Vaishnav) शामिल हैं।
इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के कई उम्मीदवारों ने बुधवार (14 फरवरी) को चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। बीजेपी के सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया।
वहीं, कांग्रेस की ओर से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से तीन राज्यसभा सीटों के लिए पूर्व सांसद रामलाल सुमन, सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी आलोक रंजन और जया बच्चन (Alok Ranjan and Jaya Bachchan) को उम्मीदवार बनाया है।