आज सावन का पहला सोमवार

सावन (Sawan) 14 जुलाई से पावन महीने की शुरुआत हो गई है। सावन का महीना भगवान शंकर (Lord Shankar) को समर्पित होता है। इस माह में विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है। इस माह के सोमवार का बहुत अधिक महत्व होता है। भगवान शंकर का दिन सोमवार होता है। आज यानी 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है।

सावन के पहले सोमवार प्रातःकाल या प्रदोष काल में स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएँ। घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएँ। मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और वहीं शिव मंत्र का 108 बार जाप करें। इस दिन में केवल फलाहार करें। शाम के वक्त भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें और उनकी आरती करें। अगले दिन पहले अन्न वस्त्र का दान करें। इसके बाद व्रत का पारायण करें।