आज सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि

पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर मानसा जिले (Manasa) की अनाज मंडी (Anaj Mandi) में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें उनके तमाम चाहने वालों को न्योता दिया गया है। बता दें, पंजाब के मानसा जिले में 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के आरोप में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले गेट पर आम लोगों के प्रवेश की व्यवस्था की गई है, जबकि गेट नंबर दो से वीवीआईपी एंट्री होगी और तीसरे गेट पर लंगर की व्यवस्था की गई है। आज ही के दिन सिद्धू मूसेवाला कि हुई मौत हुई थी। एक बार फिर फैंस की आखें नम हो गईं।

मनसा की अनाज मंडी में 5911 ट्रैक्टरों पर उनकी प्रतिमा दर्शन के लिए रखी गई है। साथ ही उनकी ‘थार’ गाड़ी भी रखी गई है, जिसमें सिद्धू ने अंतिम साँस ली थी। उनके हजारों प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है। उनके पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि अगर उनके चाहने वालों को कार्यक्रम शामिल होने से रोका गया तो वह धरने पर बैठ जाएंगे। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पहली पुण्यतिथि है। ऐसे में मानसा की अनाज मंडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहाँ उनके चाहने वालों का आना-जाना लगा हुआ है।