आज हरियाली तीज का पर्व

आज हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व है। सावन महीने (Sawan month) के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले हरियाली तीज के व्रत (Hariyali Teej Vrat) का बहुत महत्‍व है। यह व्रत बहुत कठिन होता है। मनचाहे जीवनसाथी की कामना और अखंड सौभाग्‍य के लिए लड़कियों-महिलाओं द्वारा रखे जाने वाले इस व्रत में पानी भी नहीं पिया जाता है। हालांकि कुछ व्रती फल खाकर भी यह व्रत करते हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। हरियाली तीज पर्व केवल व्रत-पूजा करने का दिन नहीं है, बल्कि इससे कई अहम परंपराएं भी जुड़ी हुई हैं।