
आज देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्योहार बड़े धूम-धाम से मानया जा रहा है। इस पावन त्योहार की धूम आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज के बीच भी देखने के लिए मिल रही है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर नन्हें गणपति का पुष्पाराज अवतार छाया हुआ है। इन दिनों साउथ फिल्मों का जबरदस्त बोलबाला है। फिर चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर बॉक्स ऑफिस। रॉकिंग स्टार यश (Rocking Star Yash) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम इन दिनों टॉप पर है। चारों तरफ इनका ही स्टाइल छाया हुआ है। ऐसे में गणपति फेस्टिवल के मौके पर नन्हें बप्पा का पुष्पा स्टाइल छाया हुआ है।