
आज नवरात्रि का आठवां दिन है। आज महाअष्टमी (Mahaashtami) के दिन कन्या पूजन (Kanya Pujan) से पहले महागौरी की पूजा का विधान है। महागौरी की पूजा अत्यंत कल्याणकारी और मंगलकारी है। मान्यता है कि सच्चे मन से अगर महागौरी को पूजा जाए, तो सभी संचित पाप नष्ट हो जाते हैं और भक्तों को अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं। मान्यता है कि भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी, जिससे उनका शरीर काला पड़ गया। देवी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान उन्हें स्वीकार करते हैं और उनके शरीर को गंगा-जल से धोते हैं। ऐसा करने से देवी अत्यंत कांतिमान गौर वर्ण की हो जाती हैं। तभी से उनका नाम गौरी पड़ गया। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मां को नारियल अर्पित करने की परंपरा है। आज के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है।