
आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (First Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) की 56वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि”। देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने अगस्त 1947 से मई 1964 तक देश की बागड़ोर संभाली थी। 27 मई 1964 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। देश के सभी बड़े नेताओं ने पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी है।