
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) आज इस दुनिया में होते तो अपना जन्मदिन मना रहे होते। सुशांत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस की यादों में हैं। 14 जून 2020 को अभिनेता की मौत की ख़बर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। वहीं, आज सुशांत के जन्मदिवस के मौके पर उनकी बहन श्वेता ने कई पोस्ट शेयर किए हैं। इन पोस्ट के जरिए उन्होंने अभिनेता की कुछ अनदेखी तस्वीरें और बचपन की बातें किस्से शेयर किए हैं।
सुशांत की दोनों बहने श्वेता और प्रियंका (Shweta and Priyanka) ने अपने भाई की याद में सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह सुशांत की ऐसी तस्वीरें दिखा रही हैं, जिसने देखने के बाद सुशांत के फैंस की आंखों में आंसू आ गए। श्वेता ने अपने वीडियो में बता रही हैं कि सुशांत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। श्वेता ने बताया कि उनके बीच उम्र में महज 1 साल का फासला था और पूरा परिवार उन्हें गुड़िया गुलशन कहकर बुलाता था। त्यौहारों पर जब भी घर में कुछ खास बनता था तो दोनों भाई बहन मिलकर खाते थे। श्वेता ने यह भी बताया कि बचपन में हम दोनों साथ में खूब खेलते थे और एक्टिंग भी करते थे।