![7](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/09/7-7-696x497.jpg)
आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) का जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी। साथ ही उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस बीच, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress chief Mallikarjun Kharge) ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक सच्चे प्रधानमंत्री थे, जिनके कार्य उनके शब्दों से ज्यादा बोलते थे।
आपको बता दें, 91 वर्षीय मनमोहन सिंह ने साल 2004 से 2014 के बीच प्रधानमंत्री के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का नेतृत्व किया था। वह 1991-96 के दौरान पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में भारत के वित्त मंत्री भी रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने कहा, मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।