
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए 6 दिसंबर (आज) बेहद ‘खास’ दिन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में टीम इंडिया के लिए परचम लहराने वाले पांच खिलाड़ियों का आज जन्मदिन है। इनमें से 3 खिलाड़ी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। एक खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर है। इनमें से एक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 6 दिसंबर को जिन पाँच खिलाड़ियों का जन्मदिन है, उन पाँच खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह (Jasprit Bumrah, Shreyas Iyer, Ravindra Jadeja, Karun Nair and RP Singh) के नाम शामिल हैं।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 35 साल के हो गए। 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 30 साल के हो गए। 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शिरकत करते हैं। श्रेयस अय्यर आज 29 साल के हो गए है। उनका जन्म मुंबई में हुआ था। करुण नायर मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं, उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। 32 वर्षीय करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह आज 38 साल के हो गए। उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी।