आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 75वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजघाट (Rajghat) पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को देखते हुए 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और लिखा कि ‘मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ और उनके विचारों को याद करता हूँ। मैं देश की सेवा में शाहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूँ। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा और हम भारत को विकसित करने के लिए हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंची। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी राजघाट पहुँचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।