आज बीएसएफ का 59वां स्थापना दिवस

आज (1 दिसंबर) बीएसएफ (BSF) का 59वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर हज़ारीबाग (Hazaribagh) के मेरू ट्रेनिंग सेंटर में एक समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। अमित शाह 30 नवंबर को ही हज़ारीबाग पहुँच चुके हैं।

यह आयोजन हज़ारीबाग में होना अत्यंत गौरव की बात है। सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली में बीएसएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता था। पिछले दो वर्षों से बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्रों में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। साल 2021 में यह राजस्थान के जैसलमेर और 2022 में अमृतसर में मनाया गया। इस बार यह कार्यक्रम हज़ारीबाग के मेरू में मनाया जा रहा है।