आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती

आज देश पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 121वीं जयंती है। किसानों के प्रति उनका समर्पण इतना था कि उनके जन्मदिन (Chaudhary Charan Singh Birthday) को किसान दिवस (Kisan Diwas) के रूप में मनाया जाता है। जब भी किसानों के हितों की बात की जाती है तो आज भी चाहे अनचाहे चौधरी चरण सिंह का नाम आ ही जाता है। लोगों की मदद करना उनकी बहुत ही सामान्य और नियमित आदत थी। उन्हें अक्सर पीड़ितों को कानूनी सहायता प्रदान करते देखा जाता था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को विधान भवन परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा व चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को मेरठ के हापुड़ में नूरपुर गाँव में एक जाट परिवार में हुआ था। हालाँकि उन्होंने एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने गांधीजी के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के दौरान राजनीति में प्रवेश किया। लेकिन इससे पहले ही वह गाजियाबाद से आर्य समाज में सक्रिय हो गए थे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वे दो बार भी गए थे। बता दें कि चौधरी चरण सिंह 1937 में पहली बार छपरौली से विधायक बने थे। तीन दशक तक तो वो कांग्रेस में विधायक, मंत्री और दूसरे पदों पर रहे। 1967 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।