आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती

आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की 119वीं जयंती (119th birth anniversary) है। उनका जन्म 23 दिसंबर 1902 में हापुड़ (Hapur) में नूरपुर गांव (Hapur) में जाट परिवार (Jat family) में हुआ था। वैसे तो करियर के तौर शुरुआत उन्होंने वकालत से की लेकिन गांधी जी (Gandhiji) के स्वतंत्रता आंदोलन (freedom movement) में ही भाग लेते हुए वे राजनीति में आए। चरण सिंह ने अपने जीवन में कई दल बनाए और तोड़े। वो सादगी पसंद थे। उन्हें कई बातों से सख्त नफरत थे। उनका जन्मदिन 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। चौधरी चरण सिंह भारत के पांचवें प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के किसान राजनेता थे।

28 जुलाई 1979 से लेकर 14 जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। यह भारत के किसी भी प्रधानमंत्री में सबसे कम दिन तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे। चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए कभी भी भारतीय संसद में नहीं गए थे। उनकी मृत्यु 85 वर्ष की आयु में 29 मई 1987 को नई दिल्ली में हुई।