आज है टेडी डे

वैलेंटाइन सप्ताह (Valentine Week) हर साल 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है। इस सप्ताह के चौथे दिन 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) के रुप में मनाया जाता है। इस दिन दो प्रेमी एक-दूसरे को टेडी (खिलौना भालू) देते हैं। बाज़ार में हर प्रकार के टेडी बियर्स (Teddy Bears) देखने को मिल जाते हैं। ये छोटे से लेकर बड़े तथा तरह-तरह के रंगों में मिलते हैं। इनकी कीमत ₹100 से ले कर ₹10,000 तक हो सकती है। लड़कियों को यह खिलौना बहुत ज्यादा पसंद होता है। दिल भी टेडी की तरह ही बेहद कमजोर और नाजुक होता है। इसलिए लड़कियां टेडी को अपने दिल से लगाकर रखती हैं। इसे अपने गले से लगाकर सोना, उससे बातें करना लड़कियों को खूब भाता है।