
आज शिक्षक दिवस (Teacher’s day) है। इसे हर साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। पहले उपराष्ट्रपति (Vice President) और देश के दूसरे राष्ट्रपति (President) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हुआ था। उन्होंने धर्म, संस्कृति और विज्ञान पर कई बातें लिखीं। 1931 में उन्हें नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया। इसके बाद सन् 1949 से 1952 तक उन्होंने यूनेस्को में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बतौर राष्ट्रपति उनका कार्यकाल 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक रहा। भारत सरकार ने उन्हें 1954 में भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया। शिक्षा के रूप में अभूतपूर्व योगदान के लिए उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हो गया।