
श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtami) इस साल ज्यादातर लोग आज ही मना रहे हैं। आपको बता दें कि ज्योतिष गणना में आज के दिन को कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, आज से 26 घंटे का वृद्धि योग लग रहा है। इस दौरान मां लक्ष्मी स्वरूपा राधा रानी की पूजा करने से न सिर्फ कान्हा खुश होंगे, बल्कि घर में धन आगमन का भी माध्यम बनेगा। यह वृद्धि योग आज सुबह 6.50 बजे से 12 अगस्त सुबह 8.45 बजे तक रहेगा। सुबह 9.07 बजे के बाद अष्टमी शुरू हो जाएगी और मंगलवार अर्धरात्रि तक पूजन होगा। बुधवार को अष्टमी सुबह 11:17 तक रहेगी। आज रात पूजा का शुभ समय रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक के बीच रहेगा।