आज है निर्जला एकादशी

आज निर्जला एकादशी है (Nirjala Ekadashi)। यह हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है। वैसे  तो एक साल में चौबीस बार एकादशी आती है, पर इन सब में निर्जला एकादशी का महत्व सबसे अधिक होता है। इस दिन लोग बिना जल के (निर्जल) उपवास रखते हैं (Fast without water), इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। ऐसा करने से धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है। निर्जला एकादशी पर निर्जल रहकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है (Worship of Lord Vishnu)। इस दिन व्रत रखने से साल की सभी एकादशियों का फल मिल जाता है। महाभारत के अनुसार, भीम ने भी इसदिन उपवास रखा था, इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं।