आज है नागपंचमी

आज नागपंचमी का त्यौहार है (Today is Naag Panchami)। यह हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन नागों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। भगवान शिव अपने गले में नागों को आभूषण तरह पहनते हैं, इसलिए भगवान शिव के साथ-साथ नागों की भी पूजा की जाती है (Worship of Snakes)। अगर किसी इंसान की कुंडली में राहु केतु की स्थिति खराब हो तो उसे विशेष रुप से इस दिन पूजा करनी चाहिए। लोग इस दिन शिवलिंग को दूध चढ़ाते हैं। इसके लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए। हिंदू धर्म में नाग देवता के दूध से अभिषेक का महत्व बताया गया है। नाग पंचमी पर नागों का दूध से अभिषेक करना चाहिए, लेकिन उन्हें दूध नहीं पिलाना चाहिए।