
आज इस साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा (Today is last Lunar Eclipse of this year)। वहीं दूसरी ओर हिन्दू पंचांग के अनुसार आज ही कार्तिक पूर्णिमा का स्नान भी है। हालांकि आज पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं है, बल्कि उपछाया वाला चंद्र ग्रहण है (Partial not Full)। इस वजह से भारत में इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई देगा। इस ग्रहण की अवधि 4 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड की है तथा दोपहर 3 बजकर13 मिनट पर यह अपने चरम रूप में होगा। हिंदू धर्म के अनुसार वैसे तो चंद्र ग्रहण में बहुत से कार्यों को करने की मनाही होती है, लेकिन इस बार उपछाया ग्रहण होने के कारण किसी तरह की पाबंदी नहीं है।