आज बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

आज बिहार में पहले चरण (First phase in Bihar) के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है (Last day of Election campaign)। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में परसों 28 अक्टूबर को मतदान होना है (Election on 28 Oct.)। इस दिन राज्य के 28 प्रतिशत लोग 71 सीटों के लिए मतदान करेंगे। इसके लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें प्रमुख हैं – अमरपुर, बांका, नवादा, घोसी, चेनारी, जमुई, सासाराम, मोकामा, बाढ़ और पालीगंज, आदि।

आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजद के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला जगह-जगह सभाएं करेंगे। नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर में तथा तेजस्वी यादव भागलपुर, खगडिया, वैशाली, बेगुसराय, आदि इलाकों में चुनावी सभाएं करेंगे।