
आज बॉलीवुड की सुपरस्टार कलाकार कटरीना कैफ का जन्मदिन है (Birthday of Katrina Kaif)। आज वे 37 साल की हो गई हैं। उनका जन्म लंदन में हुआ था। जब वे भारत आईं तो उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। वैसे तो कटरीना को हिंदी भाषा नहीं आती थी। इसके बावजूद उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड की सुपरस्टार बनीं। कटरीना के जन्मदिन पर उनके दोस्तों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। खासतौर पर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर कटरीना को जन्मदिन की मुबारकबाद दी हैं (Salman Khan wishes Katrina)। वहीं सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने भी अपनी पत्नी अलवीरा खान के साथ कटरीना की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। वहीं सोनम कपूर ने भी कटरीना संग एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। अनुष्का शर्मा ने कटरीना संग फोटोज शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इन सबके जवाब में कटरीना ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें पिछले साल और इस साल की कई सारी क्लिप थीं। हाल ही में कटरीना के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 4 करोड़ के पार पहुंच गई है।