
आज बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता (Bollywood’s famous Film Producer) करण जौहर का जन्मदिन (Karan Johar’s Birthday) है। आज वे 48 वर्ष के हो गए हैं। फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने करण को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। वैसे तो करण हर साल अपने जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के कारण, करण इस बार अपना जन्मदिन घर पर ही मनाएंगे (Celebrate at home)। सोनम कपूर, अनन्या पांडे, अमजद अली खान, भूमि पेड्नेकर और मनीष मल्होत्रा सहित कई कलाकारों ने करण को जन्मदिन की बधाई दी है।