आज है हिंदी दिवस

आज ही के दिन हर साल हिंदी दिवस (Hindi day) मनाया जाता है। 14 सितबंर 1949 को संविधान सभा (Constituent Assembly)  में एक मत से हिंदी को राजभाषा (Official language) घोषित किया गया था। इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा (National language) प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर, 1953 से पूरे भारत में, 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। हिंदी भारत की 22 भाषाओं में से एक है। अधिकतर भारतीय हिंदी को बोलते और समझते हैं। उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में हिंदी बोली और समझी जाती है। हिंदी दिवस पर हिंदी के प्रसार और प्रचार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। 14 सितंबर 1953 को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया था। हिंदी केवल हमारी मातृभाषा या राष्ट्रभाषा ही नहीं, अपितु यह राष्ट्रीय अस्मिता (National identity) और गौरव का प्रतीक है। भाषा के बिना कोई भी अपनी बात को, अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं कर पाता है। भाषा के जरिए ही विभिन्न प्रकार की संस्कृति को जाना जा सकता है, उसमें हिंदी भाषा बहुत महत्वपूर्ण है।