
आज ‘फॉदर्स डे’ है (Father’s Day)। हर साल इसे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है (Celebrates on Third Sunday of June)। इस दिन को सभी अपने पिता को सम्मान और प्यार के रूप में मनाते हैं। वैसे तो ‘फॉदर्स डे’ की शुरुआत 19 जून 1910 को हुई थी। लेकिन 1972 में इसे आधिकारिक मान्यता दी गई थी। इस दिन बच्चे अपने पिता को उपहार देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और उनके साथ पूरा दिन बिताते हैं। हर परिवार में एक पिता को बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है। पिता अपने परिवार का मुखिया होता है (Father is Head of the Family)। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और परिवार के सदस्यों को खुश रखने के लिए दिन-रात कढ़ी मेहनत करता है तथा अपनी सभी जिम्मेदारियों को उठाता है। सभी को अपने पिता के लिए ‘फॉदर्स डे’ मनाना चाहिए।