
आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) है। कोरोना के कारण सारे मंदिर तो बंद हैं, लेकिन भक्त घर पर ही पूजा कर सकते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा (Chaitra Shukla Purnima)को हुआ था,जो इस साल 8 अप्रैल यानी आज है। हनुमान की जयंती पर लोग विशेष पूजा उपासना करते हैं। ऐसा करने से जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन ग्रहों की भी शांति की जा सकते हैं। शिक्षा, विवाह, कर्ज, मुकदमे आदि मामलों से मुक्ति पाने के लिए यह दिन अति विशेष होता है। इस बार शुभ मुहूर्त इस प्रकार है – पूर्णिमा तिथि प्रारंभ – 7 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से पूर्णिमा तिथि समाप्ति 8 अप्रैल सुबह 8 बजकर 4 मिनट तक।