आज है गुरूपर्व, गुरू नानक देव का जन्मदिन

आज गुरूपर्व है (Today is Guruperv)। साथ ही आज कार्तिक पूर्णिमा भी है (Kartik Poornima)। इस दिन हर साल सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव का जन्मदिन मनाया जाता है (Birthday of Guru Nanak Dev)। इस साल यह उनकी 551वीं जयंती है। उनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था। इस स्थान पर ननकाना साहिब गुरूद्वारा है, जो अब पाकिस्तान में हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर समस्त देशवासियों को अपनी बधाई दी है (PM Narendra Modi Congratulates)। उन्होंने इस मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें।’

गुरू पर्व पर सभी जगह गुरूद्वारों को सजाया जाता है तथा रोशनी की जाती है। गुरू की याद में जगह-जगह लंगर लगाए जाते हैं तथा नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं है।