![Basant Panchami](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Basant-Panchami-696x464.jpg)
आज बसंत पंचमी का त्योहार है (Basant Panchami)। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है (Pray to Maa Saraswati)। बसंत पंचमी को श्री पंचमी भी कहा जाता है। इस दिन से ही बसंत ऋतु की शुरूआत भी हो जाती है। बसंत पंचमी के दिन बिना मुहूर्त को देखे शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।
बसंत पंचमी का दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत फलदायी होता है। शिक्षा या कला से जुड़े किसी भी नए कार्य की शुरूआत के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग का बहुत ही अधिक महत्व होता है। पीले रंग के वस्त्र धारण करके मां सरस्वती को पीले फूल और पीले मिष्ठान अर्पित करके उनकी आराधना करनी चाहिए।
पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी की तिथि आज सुबह 03 बजकर 36 मिनट से आरंभ होकर कल सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। वहीं आज रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग बनने से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है। पूजा करने के लिए आज सुबह 6 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक का मुहूर्त शुभ है।
बसंत पंचमी के दिन कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आज के दिन न तो काले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए और न ही किसी को कढ़वे बोल या अपशब्द ही कहने चाहिए। ऐसा करने से मां सरस्वती की कृपा नहीं होती। स्नान कर के मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। शाकाहारी भोजन करें तथा मांस मदिरा से दूर रहें।