आज है ‘पृथ्वी दिवस’!

आज ‘पृथ्वी दिवस’ है। पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 22 अप्रैल के दिन ‘पृथ्वी दिवस’ यानि ‘अर्थ डे’ (Earth Day) मनाने की शुरूआत की गई थी। सबसे पहले इस दिन को मनाने की शुरुआत सन् 1970 में हुई थी। इस दिन को लगभग 195 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है। आज पृथ्वी को कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाने के लिए विशेष रूप से इसे मनाया जा रहा है।