आज राजपाल यादव का जन्मदिन

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बॉलीवुड के जाने-माने हास्य अभिनेता (Comedian of Bollywood) हैं। अपने हास्य अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले इस कलाकार का आज 49वां जन्मदिन है। राजपाल का जन्म 16 मार्च सन् 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर (Shahjahanpur of UP) में हुआ था। उन्होंने सन् 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘जिंदगी का सफर’ और ‘तुमको न भूल पाएंगे’ जैसी फ़िल्मों में काम करके एक अच्छे हास्य अभिनेता के रूप में पहचान बना ली। राजपाल यादव ने लगभग 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। अभी उनकी बहुत-सी फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं।