
आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता (Famous actor of Bollywood) सनी देओल का जन्मदिन है (Birthday of Sunny Deol)। आज वे 64 वर्ष के हो गए हैं। सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। बचपन में घर में उन्हें सनी नाम से बुलाते थे, इसलिए फिल्मों में भी उनका नाम सनी देओल पड़ गया। उन्होंने इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित ‘द ओल्ड वर्ल्ड थिएटर’ से अभिनय की शिक्षा हासिल की।
सनी देओल को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार (2 times National Award) से नवाज़ा जा चुका है। पहली बार उन्हें 1990 की फिल्म ‘घायल’ के लिए बेस्ट एक्टर का और दूसरी बार 1993 में ‘दामिनी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
अपनी फिल्मों में सनी देओल की पहचान एक क्रोधित हीरो का किरदार निभाने की बनी हुई है। हालांकि असल जिंदगी में वे बिल्कुल शांत और शर्मीले स्वभाव के हैं। सनी देओल अब राजनीति में आ गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर पंजाब के गुरदापुर से चुनाव जीता था।