
आज बैसाखी का त्यौहार (Festival of Baisakhi) है। यह हर साल 13 अप्रैल को मनाया जाता है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार आज ही के दिन से हमारे नव वर्ष (New Year of Hindi Calendar) की शुरुआत भी हो जाती है। आज के दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहते हैं। देश में अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। पँजाब में बैसाखी,असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु के नाम से इसे मनाया जाता है। मूल रूप से बैसाखी को सिख धर्म की स्थापना (Foundation of Sikh Religion) और फसलों के पकने की खुशी में मनाया जाता है। आज ही के दिन 13 अप्रैल, 1699 को 10वें सिख गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh) ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।