फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा के लिए आज का दिन खास!

फिल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) का जन्म 21 मई 1971 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई स्कॉटिश कॉलेज और रिझुमल कॉलेज से की। फिर 18 साल की उम्र में बतौर सहायक निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की। आदित्य ने अपने पिता यश चोपड़ा (Yash Chopra) के साथ कई फिल्मों में, बतौर सहायक निर्देशक काम किया। उन्होंने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) का निर्देशन और निर्माण भी किया। आदित्य फिल्म जगत में काफी सक्रिय हैं और नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए जाने जाते हैं।