
हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है। योग हमारे भारत की पहचान है। जो भारत में कई सदियों से किया जाता है। भारत की पहल के बाद योग को अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिला और इसे पूरी दुनिया ने अपनाया।
साल 2014 में, नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी, श्री नरेंद्र मोदी (Shri Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया और 21 जून, 2015 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। तब से हर साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस साल 9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। यह दिन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मकसद पूरी दुनिया में लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है, ताकि हर कोई फिट और स्वस्थ रहें